सारा अल करौत
+971529456243
दुबई के क्राउन प्रिंस ने दुनिया की सबसे बड़ी AI प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन में दस लाख लोगों को AI प्रॉम्प्ट का प्रशिक्षण देने की घोषणा की
दुबई के क्राउन प्रिंस, दुबई एक्ज़िक्यूटिव काउंसिल के चेयरमैन तथा दुबई फ़्यूचर फ़ाउंडेशन (DFF) के ट्रस्टी बोर्ड के चेयरमैन महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम द्वारा दुनिया की अपनी तरह की प्रथम पहल यानी 'दस लाख AI प्रॉम्प्टर्स' की घोषणा के बाद दुबई ने अगले तीन सालो में दस लाख लोगों को AI प्रॉम्प्ट का प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया है।
जनरेटिव AI का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने के लिए AI प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग बेहद ज़रूरी है। इसमें AI मॉडलों की क्षमताओं, सीमाओं और बारीकियों को समझने का ज्ञान शामिल है और अनुमान है कि भविष्य में यह कार्यस्थल के सबसे महत्त्वपूर्ण कौशलों में से एक होगा।
‘दस लाख AI प्रॉम्प्टर्स ' अपनी तरह की प्रथम प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग पहल है, जो AI प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के विषय में विशेषज्ञता और दक्षता पैदा करती है। इसमें रचनात्मक सामग्री जनरेट करने से लेकर पेचीदा चुनौतियों को हल करने तक अलग-अलग तरह के कामों में इच्छित नतीजे हासिल करने के इरादे से, AI सिस्टम के लिए सटीक और प्रभावी निर्देश तैयार करना शामिल है।
यह पहल एक व्यापक कार्यक्रम का अनुसरण करेगी, जिसमें लोगों को AI और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का ज्ञान देने वाले प्रशिक्षण कोर्स शामिल हैं। ये कोर्स उन्हें मान्यता-प्राप्त सर्टिफ़िकेशन प्रदान करेंगे, जिससे उनकी विशेषज्ञता को मान्यता मिलेगी और उन्हें अपनी अलग पहचान बनाने में मदद मिलेगी। इस पहल के तहत कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, ताकि प्रतिभाशाली लोगों को तकनीकी इकोसिस्टम के जानकारों से संपर्क बनाने और उनके साथ सहयोग करने का मंच मिल सके।
महामहिम ने दुनियाभर में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रतियोगिता, यानी पहली ग्लोबल प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग चैम्पियनशिप के आखिरी दिन इस पहल की घोषणा की। दो दिनों की प्रतियोगिताओं के बाद यह चैम्पियनशिप मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग श्रेणियों, यानी कला, साहित्य और कोडिंग में USD270,000 से भी ज़्यादा मूल्य के पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा की। आखिरी चरण में दो अलग-अलग देशों के प्रतियोगियों ने 100 देशों के हज़ारों प्रतियोगियों को हराते हुए इस प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की। भारत के अजय सिरिल और आदित्य नायर तथा ऑस्ट्रिया की मेगन फ़ोक्स को इन प्रतियोगिताओं का विजेता घोषित किया गया।
अगले साल इस दो-दिवसीय प्रतियोगिता का दायरा बढ़ाकर इसमें और श्रेणियाँ शामिल की जाएँगी। इस प्रतियोगिता का पहला आयोजन, Microsoft, Google और IBM जैसी बड़ी टेक कंपनियों और इवेंट के रणनीतिक पार्टनर दुबई चेम्बर ऑफ़ डिजिटल इकॉनमी द्वारा किया गया।
ग्लोबल प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग चैम्पियनशिप के बारे में और जानकारी के लिए, यहाँ जाएँ: https://challenge.dub.ai/en/