तसनीम हिजाज़ी
लगातार 12 दिनों तक चलने के बाद शारजाह में 52वें यूनियन डे का आयोजन समाप्त हो गया। इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें सरकारी इकाइयाँ, निजी क्षेत्र से संबंधित संस्थान, अमीराती, अंतरराष्ट्रीय निवासी और अमीरात में आने वाले आगंतुक शामिल थे।
शारजाह नेशनल डे सेलिब्रेशन्स कमिटी द्वारा 200 से भी ज़्यादा गतिविधियों का आयोजन शारजाह, मलीहा, दिब्बा अल होस्न, खोरफ़क्कन, कल्बा, अल बातेह, अल मुदाम, अल धैद और अल हमरियाह जैसे शहरों में किया गया। जश्न का आयोजन सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्रों, जैसे कि अल धैद फ़ोर्ट, अल हमरियाह, मलीहा और कल्बा में मौजूद विरासती गाँवों में भी किया गया। अन्य लोकेशन में वादी अल हीलो, शारजाह का नेशनल पार्क, अल होस्न आईलैंड कैनाल, खोरफ़क्कन एम्फ़िथिएटर, कल्बा लेक और अल बातेह पब्लिक पार्क शामिल थे।
शारजाह नेशनल डे सेलिब्रेशन्स कमिटी के चेयरमैन महामहिम खालिद जसीम अल मिदफ़ा ने कहा : “52वें यूनियन डे का जश्न मनाने के लिए शारजाह में आयोजित की गई गतिविधियाँ मुख्य रूप से अमीराती समाज और उसकी राष्ट्रीय पहचान की संस्कृति और विरासत को गौरव के साथ मिलाने पर केंद्रित थीं। आज यूएई को विकास, तरक्की, और भविष्योन्मुख नज़रिए को प्राथमिकता देते हुए 52 साल से भी ज़्यादा हो चुके हैं और इसकी यही खूबी इसे मानव विकास, सहिष्णुता, साथ-साथ रहने तथा मौजूदा और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और इको-फ़्रेंडली भविष्य गढ़ने की अथक कोशिशें करने के मामले में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी मॉडल बनाती हैं और इसका पूरा श्रेय हमारी प्रबुद्ध लीडरशिप को जाता है।”
“यूनियन डे का जश्न मनाने के लिए आयोजित की गई गतिविधियाँ सही मायनों में हम सबके अंदर मौजूद उस सच्चे विश्वास की परिचायक हैं, जिसे हमारे प्यारे देश ने अपनी महानता के बल पर जगाया है। यह सिलसिला इसके संस्थापकों द्वारा यूनियन की घोषणा करने से लेकर हमारी आज की प्रबुद्ध लीडरशिप तक निरंतर चला आ रहा है। यह ताकत हमेशा से हमारे भविष्य को आकार देती रही है और इसने हमारी उम्मीद से आगे बढ़कर काम किया है। यह विश्वास और प्रेम इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति के दिल में मज़बूती से जड़ें जमा चुका है। इसका सबूत शारजाह में रहने वाले अलग-अलग देशों के नागरिक और आगंतुक हैं, जो जश्न के इस समारोह का हिस्सा बने।”
इस साल के जश्न में शारजाह के 9 क्षेत्रों में तरह-तरह के इवेंट्स और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका फ़ोकस मुख्य रूप से यूएई की उपलब्धियों, इतिहास और विरासत को सबके सामने लाना था। इसके अलावा यहाँ कई तरह के लोकप्रिय मार्च निकाले गए, विरासत और संस्कृति से जुड़े प्रदर्शन किए गए और ऐसे शो आयोजित किए गए, जो अमीराती और अरब समाज की पहचान को दर्शाते हैं और इको-फ़्रेंडली जीवनशैली अपनाने के महत्त्व को समझाते हैं। इसके अलावा बच्चों और वयस्कों के लिए शैक्षिक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, उत्पादक परिवारों की प्रदर्शनियाँ आयोजित की गईं और इसी तरह के अन्य रंगारंग आयोजन किए गए।
तसनीम हिजाज़ी