Wooud Alquaied
रियाध में एकजुट हुए दुनिया भर के लीडरों ने आज ‘ग्लोबल कोलाबोरेशन, ग्रोथ एण्ड एनर्जी फॉर डेवलपमेन्ट’ विषय पर आयोजित वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की विशेष बैठक में हिस्सा लिया। इस मंच पर उन्होंने मानवता की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों जैसे भोगौलिक-राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक चुनौतियों को हल करने पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस विशेष बैठक के दौरान सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री महामहिम प्रिंस अबदुलाज़ीज़ बिन सलमान बिन अबदुलाज़ीज़ अल सऊद ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि उर्जा के एक समान रूपान्तरण को सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी है कि विश्वस्तरीय उर्जा बाज़ार के विविधीकरण के लिए उर्जा स्रोतों की एक रेंज का उपयोग किया जाए। सुरक्षित एवं भरोसेमंद उर्जा को सुलभ बनाकर ही विकासशील देशें के लोगों एवं समुदायों को सशक्त बनाया जा सकता है और आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है।
एक विशेष सत्र ‘नोर्थ टू साउथ, ईस्ट टू वेस्टः रीबिल्डिंग ट्रस्ट’ के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए सऊदी अरब में विदेश मामलों के मंत्री महामहिम प्रिंस फैज़ल बिन फ़रहान अल सऊद ने आपसी सहयोग के द्वारा चुनौतियों के समाधान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “गाजा के मानवतावादी संकट को दूर करने के लिए "दो-राज्य समाधान" के लिए वास्तविक प्रतिबद्धता की आवश्यकता है, जो फिलिस्तीनी राज्य के लिए विश्वसनीय एवं अपरिवर्तनीय मार्ग प्रशस्त करे”।
दावोस के बाहर आयोजित वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की इस बैठक में युनाइटेड स्टेट्स के लिए सऊदी अरब की अम्बेसडर और शाही महारानी रीमा बंदर, अल-सऊद ने गणराज्य में सांस्कृतिक जागरुकता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान में सऊदी अरब अपनी विरासत के प्रति पुनःजागरण देख रहा है।’’
सऊदी दृष्टिकोण 2030 की प्रगति पर विचार व्यक्त करते हुए सऊदी अरब में विदेश मामलों के मंत्री महामहिम आदेल अल्जुबेर ने कहा, ‘‘हम एक ऐसे देश का निर्माण करना चाहते हैं जो विविध, समावेशी, टेक्नोलॉजी पर आधारित हो, जो दुनिया में प्रतिस्पर्धा करे और वैश्विक व्यापार प्रणाली का एक हिस्सा हो।’’
विशेष बैठक के पहले दिन की शुरूआत करते हुए सऊदी अरब के वित्त मंत्री महामहिम मोहम्मद अलज़ादान ने कहा, कि दीर्घकालिक योजना बनाने के लिए देशों को परिस्थितियों के साथ समायोजन करते हुए आर्थिक चुनौतियों से निपटने में तत्पर रहने की आवश्यकता है।
इस बीच सऊदी अरब में संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री महामहिम अब्दुल्लाह अल्सवाहा ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स और आर्थिक विकास के बीच के संबंध पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘‘हम मानवता में निर्णायक मोड़ पर नहीं किंतु महत्वपूर्ण मोड पर हैं।’’ उन्होंने बताया कि किस तरह सउदी अरब विभिन्न सेक्टरों में एआई प्रसार को दोगुना कर रहा है।
सऊदी अरब के पर्यटन मंत्री महामहिम अहमद अल-खतीब ने कहा, ‘मात्र पांच सालों में सऊदी अरब का पर्यटन 35 बिलियन डॉलर से दोगुना होकर 66 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है और हमारा लक्ष्य इस वर्ष इसे 80 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।
दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सऊदी के आर्थिक एवं नियोजन मंत्री महामहिम फैज़ल अलीब्राहिम ने सऊदी विजन 2030 के तहत सऊदी अरब के "वैश्विक विकास मंच" पर वैश्विक नेताओं का स्वागत किया। इस बीच उन्होंने अधिक समावेशी विश्वस्तरीय अर्थव्यवस्था के निर्माण के महत्व पर ज़ोर दिया ‘जहां हर देश को आगे बढ़ने का मौका मिले, फिर चाहे उसकी आर्थिक स्थिति या दर्जा कुछ भी हो।’
Wooud Alquaied