हुसैन अलमुल्ला, मीडिया रिलेशन एक्ज़िक्यूटिव, +971563980067
अब चूँकि कोविड-19 से बचाने वाले टीके उपलब्ध हो चुके हैं, इसलिए यूएई द्वारा समुदाय के सदस्यों को कोविड-19 वायरस से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए 'टीका लगवाने का विकल्प चुनें' अभियान का समर्थन करने की प्रतिबद्धता के तहत, यूएई के सभी नागरिकों और निवासियों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान को शारजाह सरकारी मीडिया ब्यूरो ने एक प्रेरणात्मक पहल के तौर पर लॉन्च किया था, जिसका मकसद सभी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना था। #आइए स्वस्थ होने के लिए हाथ मिलाएँ नामक इस पहल का मकसद रोकथाम और नियंत्रण के उपायों पर अमल करते हुए कोविड-19 को हराने के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने के साथ-साथ टीकाकरण के महत्त्व को उजागर करने वाले जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार करना है।
यह पहल लोगों को अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर एक खास हरा टेम्प्लेट जोड़कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोविड-19 के टीके से जुड़े अपने अनुभव को शेयर करने का मौका देती है। टेम्प्लेट का लिंक शारजाह सरकारी मीडिया ब्यूरो द्वारा निर्धारित किए गए सोशल मीडिया पेजों पर दिया गया है और उसका मकसद ऐसे लोगों को रोशनी में लाना है, जिन्होंने टीका लगवाया है, ताकि उन्हें देखकर अन्य लोगों को भी टीका लगवाने का प्रोत्साहन मिले।
तथ्यों की कसौटी पर परखे गए सबूतों के आधार पर, ब्यूरो कई अलग-अलग भाषाओं में भी जागरूकता के संदेश प्रकाशित कर रहा है, जिसमें टीकाकरण अभियान के नतीजों से संबंधित आधिकारिक संकेत और अध्ययन भी शामिल हैं, ताकि लोगों के मन से कोविड-19 का टीका लगवाने की झिझक को दूर किया जा सके।
इस पहल में कोविड-19 के टीकों से संबंधित सवालों के जवाब दिए जाते हैं, ताकि लोक स्वास्थ्य के बारे में फैली गलत धारणाओं का निराकरण किया जा सके और कोविड-19 से जुड़ी आम बेबुनियाद बातों और भ्रांतियों को दूर किया जा सके। इसके तहत ऐसे लोगों के अनुभव और फ़ीडबैक भी शेयर किए जाते हैं, जिन्होंने खुद टीका लगवाया है। यह पहल टीकाकरण को कोविड-19 वायरस से सुरक्षा का सबसे सही तरीका बताते हुए उसके महत्त्व को भी उजागर करती है और समुदाय के सभी सदस्यों को सरकार द्वारा रोकथाम के संबंध में जारी किए गए दिशानिर्देशों, जैसे मास्क पहनना, साफ़-सफ़ाई करना और संक्रमणनाशकों का इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना वगैरह का पालन करने का आग्रह करती है, ताकि आम जनता वायरस से सुरक्षित रह सके।
तारिक सईद अलाय, निदेशक , शारजाह सरकारी मीडिया ब्यूरो (SGMB) के अनुसार, यह पहल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए रोकथाम के राष्ट्र-स्तरीय प्रयासों के समर्थन में उतरने की ब्यूरो की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अलाय ने ‘टीका लगवाने का विकल्प चुनें’ अभियान के समर्थन में समुदाय के सदस्यों और संस्थानों के एकजुट प्रयासों के महत्त्व पर बल दिया, क्योंकि यही एक तरीका है जिससे इस जानलेवा महामारी को हराकर हमारी ज़िंदगी पूरी तरह से सामान्य परिपाटी पर लौट सकेगी। उन्होंने कोविड-19 वायरस से लड़ने में यूएई के प्रयासों और यूएई के सभी नागरिकों और निवासियों को मुहैया करवाई जा रही परेशानी रहित निःशुल्क टीकाकरण सेवा की भी सराहना की।
उन्होंने कहा: “यह पहल नए कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ़ समुदाय के सदस्यों की प्रतिरोधकता सुनिश्चित करने वाले जाँचे-परखे और भरोसेमंद टीके लगाकर कोरोनावायरस महामारी के प्रभावों और दूरगामी नतीजों से लड़ने के लिए UAE द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और भी मज़बूती देती है।”
अलाय ने समुदाय के सदस्यों को आमंत्रित करते हुए उन्हें बेझिझक टीके लगवाने की सलाह दी, ताकि वे खुद को और अपने समुदाय को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल न सिर्फ़ लोगों को टीकाकरण से जुड़े अपने अनुभव को दूसरों के साथ शेयर करने का मौका देगी, बल्कि उन्हें टीका लगवाने से झिझक रहे लोगों को जागरूक बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने वाली इस मुहिम में साझेदार की भूमिका निभाने का भी अवसर मिलेगा।
अपने समुदाय के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए, यूएई रोकथाम के कदम उठाने और सावधानी बरतने के दिशानिर्देशों का पालन करने वाले दुनिया के अग्रणी देशों में पहले से ही शामिल है और अब इसी क्रम में यूएई के नागरिकों और निवासियों को निःशुल्क टीकाकरण का समान अवसर दिया जा रहा है, ताकि उनकी वायरस से सुरक्षा की जा सके। ये टीके पूरे यूएई के सभी स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में उपलब्ध करवाए जाएँगे, ताकि वायरस के विरुद्ध लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत बनाया जा सके, जिससे उनकी ज़िंदगी जल्द ही सामान्य परिपाटी पर लौट सके और वे अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़कर कुछ और हासिल कर सकें।
नेशनल इमरजेंसी, क्राइसिस एंड डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी जैसी संस्थाओं का सदस्य होने के नाते, शारजाह सरकारी मीडिया ब्यूरो (SGMB) इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए इसकी शुरुआत से ही कई राष्ट्रीय इकाइयों और संस्थानों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रहा है।