मोहम्मद मुज़ेहेम
जनसंपर्क और कॉर्पोरेट संचार, +97142028537
दुबई चेम्बर्स ने 1-2 नवंबर, 2023 तक मदीनत जुमैराह में आयोजित किए जाने वाले दुबई बिज़नेस फ़ोरम में शामिल हो रहे गणमान्य मेहमान वक्ताओं के नामों की घोषणा की है।
दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में उच्च-स्तरीय चर्चा सत्र और मुख्य विषयों पर बातचीत होगी, जिससे इसमें हिस्सा लेने वालों को सार्वजनिक क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली प्रभावशाली हस्तियों, बिज़नेस लीडर्स, उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और अर्थशास्त्रियों को सुनने के रोचक अवसर मिलेंगे और उन्हें व्यवसाय में बदलाव लाने वाले और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के भविष्य को गढ़ने वाले उभरते रुझानों का जायज़ा लेने का मौका मिलेगा।
बहुमूल्य जानकारी देने वाली मुख्य राष्ट्रीय हस्तियों में शामिल हैं, दुबई चेम्बर्स के चेयरमैन, माननीय अब्दुल अज़ीज़ अब्दुल्ला अल गुरैर, UAE के वित्त मंत्री माननीय अब्दुल्लाह बिन तौक अल मर्री, DP World के ग्रुप चेयरमैन और CEO माननीय सुल्ताम अहमद बिन सुलैएम और दुबई डिपार्टमेंट ऑफ़ इकॉनमी एंड टूरिज़्म के डायरेक्टर जनरल माननीय हिलाल सईद अल मर्री।
निजी क्षेत्र से आए वक्ताओं में शामिल हैं Citibank की CEO, शम्सा अल फ़लासी, Amazon MENA के वाइस प्रेसिडेंट, रोनाल्डो मूचावर, Emirates NBD की मुख्य अर्थशास्त्री और शोध प्रमुख, खतीजा हक, ऑक्सफ़ोर्ड युनिवर्सिटी में ग्लोबलाइज़ेशन और डेवलपमेंट के प्रोफ़ेसर, प्रो. इयान गोल्डिन, Mastercard के स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज़ेस की एक्ज़िक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जेन प्रोकोप और निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों के अंतरराष्ट्रीय संगठन के प्रेसिडेंट, दीपक बागला। इन वक्ताओं के साथ दुनिया के कोने-कोने से आए दर्जनों बिज़नेस लीडर्स, उद्योग विशेषज्ञ और इनोवेटर्स शामिल होंगे।
दुबई चेम्बर्स के प्रेसिडेंट और CEO मोहम्मद अली रशेद लूताह ने टिप्पणी करते हुए कहा : “इस साल मुख्य विषयों पर आयोजित किए गए कार्यक्रम और वक्ताओं की सूची में बेजोड़ हस्तियाँ और रचनात्मक विचारक शामिल हैं, जो हमें विचारों को प्रेरित करने वाले किस्सों और इनोवेटिव विज़न से रूबरू करवाएँगे। इन सभी को महत्त्वपूर्ण चर्चाओं को शुरू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अलग ढंग से सोचने में हमारी मदद करेंगे, हमें साथ लाएँगे और एक अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक समुदाय के तौर पर हमारी एकजुटता को बढ़ाएँगे।”
दुबई चेम्बर्स का परिचय:
दुबई चेम्बर्स व्यवसायों को सशक्त बनाकर, इनोवेटिव वैल्यू ऐडेड सेवाएँ प्रदान करके और असरदार नेटवर्क तक पहुँच देकर दुबई को ग्लोबल प्लेयर बनाने के सपने को साकार करने में मदद करता है। 2021 में, संयुक्त अरब अमीरात के वाइस प्रेसिडेंट व प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने दुबई चेम्बर के ढाँचे में नए सिरे से बदलाव करने और तीन चेम्बर्स का गठन करने की घोषणा की थी, जिनके नाम थे, दुबई चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, दुबई इंटरनेशनल चेम्बर और दुबई चेम्बर ऑफ़ डिजिटल इकॉनमी, जो दुबई चेम्बर्स के रूप में ऑपरेट करते हैं। अधिक जानकारी के लिए, यहाँ जाएँ www.dubaichambers.com
हमें यहाँ फ़ॉलो करें:
www.twitter.com/dubaichambers
www.linkedin.com/company/dubai-chambers